चक्रधरपुर रेल पुलिस ने किया खुलासा
उदित वाणी जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के रेल पुलिस ने बैधनाथ प्रधान उर्फ पिंटू की हत्या का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गए आरोपियों में धुनमरा निवासी ज्योति सुरीन, उसके पति सत्यपाल सुरीन और टेकलाल नायक शामिल है. जानकारी देते हुए चक्रधरपुर रेल थाना प्रभारी सुनील कुशवाहा ने बताया कि 16 अक्टूबर को चक्रधरपुर स्टेशन के स्टार्टर सिग्नल के पास एक शव मिलने की सूचना मिली.
सूचना पाकर उनकी टीम मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान सोनूआ निवासी बैधनाथ प्रधान उर्फ पिंटू के रूप में की गई. शव देखकर प्रतीत हुआ की उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए उसे रेल लाइन पर रख दिया गया है. शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई.
जांच के क्रम में रेल थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में यह बार सामने आई की बैधनाथ प्रधान और ज्योति के बीच बीते 10 साल से अवैध संबंध था.
बीते साल बैधनाथ ने किसी और से शादी कर ली जिसको लेकर ज्योति गुस्से में थी वहीं अवैध संबध की जानकारी मिलने पर ज्योति के पति सत्यपाल ने बैधनाथ को चेतावनी भी दी थी पर बैधनाथ के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी थी.
इसके बाद से ही सत्यपाल ने हत्या की योजना बनाई. ज्योति ने बैधनाथ को अकेले ने बुलाया जहां सभी ने मिलकर नायलॉन की रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और बाइक से लेजाकर शव को रेल लाइन पर रख दिया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।