उदित वाणी, जमशेदपुर: बैसाखी के अवसर पर साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने एक महत्वपूर्ण आयोजन किया, जिसमें 326वें खालसा पंथ सृजन दिवस के मौके पर गुरुद्वारा के ग्रंथीयों भाई अमृतपाल सिंह मन्नन और जरनैल सिंह को स्कूटी भेंट की गई. इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रमुख निशान सिंह ने “बैसाख सुहावा ताँ लगे जा संत भेटें हर सोई” के साथ संगत को संबोधित किया. इस आयोजन में साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी.
स्कूटी भेंट और संगत की सेवा
कीर्तन दरबार के बाद ट्रस्टी सतनाम सिंह सिद्धू और अवतार सिंह फुर्ती ने स्कूटी की चाभी ग्रंथीयों को सौंपी. इस मौके पर महासचिव परमजीत सिंह काले ने बताया कि पहले भी ग्रंथीयों को बाबा बुड्ढा जी निवास के रूप में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रिहायश प्रदान की गई थी.
कार्यकाल का लेखा-जोखा
संगत के सामने कार्यकाल के आय-व्यय का लेखा-जोखा रखते हुए परमजीत सिंह काले ने गुरुद्वारा के विकास कार्यों की जानकारी दी और आगामी विकास कार्यों के क्रियान्वयन के प्रति संकल्प व्यक्त किया. प्रधान निशान सिंह ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें संगत ने सेवा सौंपी थी और कमिटी ने पूरी शिद्दत से सेवा की है.
चुनाव संबंधी निर्णय
आगामी प्रधान पद के चुनाव के संबंध में निशान सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल से वोटर लिस्ट बनाने का कार्य प्रारंभ होगा और 20 अप्रैल को होने वाली जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) में चुनावी प्रक्रिया की आगामी कार्यवाई पर चर्चा की जाएगी.
अखंड पाठ और कीर्तन दरबार
कार्यक्रम की शुरुआत अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के बाद कीर्तन दरबार से हुई. इस दौरान सिख स्त्री सत्संग सभा और सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था ने गुरबाणी कीर्तन प्रस्तुत किया. हुजूरी रागी जत्था और गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी भाई अमृतपाल सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना का इतिहास संगत के साथ साझा किया.
संगत की सक्रिय भागीदारी
बैसाखी कीर्तन दरबार को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सभी प्रमुख सेवादारों ने सक्रिय रूप से योगदान दिया. इस आयोजन में सरदार निशान सिंह, परमजीत सिंह काले, सतनाम सिंह सिद्धू और अन्य ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.कीर्तन दरबार की समाप्ति के बाद संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया. इस आयोजन ने खालसा पंथ की स्थापना के महत्व को पुनः स्थापित किया और संगत को एकजुट किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।