उदित वाणी, जमशेदपुर: Giant’s Group of Jamshedpur के पूर्व अध्यक्ष अरुण बकड़ेवाल को गुजरात के गांधीधाम में आयोजित जेंट्स कन्वेंशन 2025 के दौरान “जेंट्स रत्न” सम्मान से अलंकृत किया गया. यह प्रतिष्ठित तीन दिवसीय आयोजन (10-12 जनवरी) जेंट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें ग्रुप की वर्ल्ड चेयरपर्सन साईना एन.सी. ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा.
जमशेदपुर से विशेष प्रतिनिधित्व
कन्वेंशन में जमशेदपुर से 25 सदस्यों का दल शामिल हुआ, जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी विशेष रही. प्रमुख प्रतिनिधियों में शामिल थे:
पूर्व अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम
डॉ. एम.पी. दुबे
अधिवक्ता सतीश कुमार सिंह
अधिवक्ता जगत विजय सिंह
डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन सुशील भारद्वाज
सुधा जी, लता जी, पद्मिनी जी और संजय शर्मा
सम्मानित व्यक्तित्व और प्रेरक योगदान
अरुण बकड़ेवाल को यह सम्मान समाज के प्रति उनके समर्पण और Giant’s Group के कल्याणकारी कार्यों में अद्वितीय योगदान के लिए प्रदान किया गया. उनका यह सम्मान समूह के सदस्यों के लिए प्रेरणा का प्रतीक बना.
कन्वेंशन में चर्चा और गतिविधियां
इस अवसर पर जेंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के उद्देश्यों, आगामी योजनाओं और सामाजिक सेवा में डिजिटल तकनीक की भूमिका पर संवाद हुआ. कार्यक्रम ने समूह के सदस्यों को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की.
सामाजिक कल्याण का संदेश
गांधीधाम का यह आयोजन समाजसेवा और सामूहिक सहयोग का एक आदर्श मंच बना, जिसने सभी प्रतिभागियों को एकजुट होकर सामाजिक बदलाव के लिए प्रेरित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।