उदित वाणी, जमशेदपुर: इस बार के पंचायत चुनाव के पहले चरण के परिणामों ने पूर्वी सिहंभूम के शेष बचे मतदान और चुनाव परिणामों की ओर इशारा कर दिया है. सुस्त जनप्रतिनिधियों को जहां जनता ने साफ तौर पर नकार दिया वहीं चुस्त जनप्रतिनिधियों के साथ पहली बार हाथ आजमा रहे सक्रिय सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं को भी नेता बनने का मौका दिया. घाटशिला अनुमंडल के पंचायती चुनाव परिणामों में जिला परिषद के सात सीटों में सबसे बड़ी जीत देवयानी मुर्मू को मिली तो कड़े संघर्ष के बीच गुडाबांधा में शिवनाथ मार्डी ने निर्वतमान जिप सदस्य बेलोबती मुर्मू को महज 4263 मतों से मात दे दी. वहीं सबसे ज्यादा प्रत्याशियों के बीच छिड़ी जंग में युवा समाजसेवी करण सिंह ने दिग्गजों को पछाड़ते हुए जीत हासिल की. घाटशिला के अंश 17 से करण सिंह टिंकू ने न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि युवा चेहरे के तौर पर घाटशिला के चिरपरिचित राजनैतिक चेहरों को भी मात दी. वहीं कई सीटों पर सत्ताधारी और विपक्षी समर्थन से मैदान में उतरे प्रत्याशियों को भी मुंह की खानी पड़ी तो वहीं देवयानी के बाद सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाली डुमरिया की जिला परिषद पार्वती मुंडा भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।