- मोहम्मद जावेद समिति तीन लोगों को मिला सम्मान
उदित वाणी, घाटशिला : झारखंड विधानसभा के पास में स्थापना दिवस पर आज रांची सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में घाटशिला अनुमंडल के तीन लोगों को सम्मानित किया गया जिससे पूरा घाटशिला गौरवान्वित है।
झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर में झारखण्ड विधानसभा परिसर मे एक प्रोग्राम किया गया जिसमे राज्य के कुल तेरह सैनिक, अर्धसैनिक तथा राज्य पुलिस के शहीद सैनिको के परिजनों को सयुक्त रूप से राज्यपाल महोदय,मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने दिया…जिसमे 06 शौर्य पदक विजेता, तीन मरणोपरांत मेजर सम्राट की पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल सुप्रिया, ( आर्मी ), लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प की पत्नी श्रीमती प्रिया, स्वर्गीय चितरंजन कुमार की पत्नी जूही कुमारी और शौर्य चक्र से सम्मानित ग्रुप कैप्टेन फ्लेक्स पाट्रिक(डिफेन्स अटैची यूक्रेन )मेजर कुमार अंकुर (तिलया सैनिक स्कूल) वारंट ऑफिसर मो जावेद, और सिपाही करम देव.. झारखण्ड पुलिस के स्वर्गीय ठाकुर हेमब्रम, शंकर नायक संदीप सिंह, संदीप कुमार,चितरंजन कुमार, और कर्नल राजेश सिंह. मुख्य रूप से उपस्थित थे.
मो जावेद ने भुज में 26 जनवरी को आये भूकंप में अपनी जान की परवाह ना करते हुएआये 32 लोगों की जान बचाई जिसमे कुछ लोग को आसानी से उनके घरों से बाहर निकाला गया जो एयर फाॅर्स स्टेशन भुज के कैंप के भीतर रहते थे. मगर कैंप के बाहर रहने वाले लोग जो की टूटे हुए बिल्डिंग में दबे हुए थे और खुद किसी तरह अपनी जान बचाये थे अपने परिवारजन को निकलने से भी डर रहें थे जबकि भूकंप के झटके बार बार घंटे में दस से बारह बार आ रहें थे अपनी टीम के साथ जिसमे से एक साथी खुद भी दब कर मर गया 12 लोगों की जान बचाई अंतिम दिन यानि भूकंप के तीसरे दिन एक बच्ची को बचाया था जिसका कवर इंडिया टुडे के फ्रंट पेज पर आया था।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।