उदितवाणी, चाकुलिया: चाकुलिया वन क्षेत्र के माटियाबांधी पंचायत अंतर्गत पाकुड़ियाशोल घाघरा गांव के पास अवैध पत्थर खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इससे घाघरा पहाड़ का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है, वहीं सरकार के राजस्व को भी भारी नुकसान हो रहा है.
पद्मश्री जमुना टुडू ने किया निरीक्षण
इसकी जानकारी मिलते ही पर्यावरण संरक्षक पद्मश्री जमुना टुडू मंगलवार दोपहर घाघरा पहाड़ का निरीक्षण करने पहुंचीं. उन्हें देखते ही वहां खनन कर रहे मजदूर मौके से फरार हो गए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अवैध उत्खनन पहाड़ के बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा रहा है.
मंदिर के पास हो रहा अवैध उत्खनन
जमुना टुडू ने बताया कि घाघरा पहाड़ पर स्थित गोटाशिला पहाड़ में भगवान का मंदिर है, जहां एक पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. मंदिर से महज डेढ़ किमी की दूरी पर यह अवैध खनन जारी है. उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग के कुछ अधिकारी माफियाओं से मिले हुए हैं, जिसके कारण यह अवैध कार्य बेधड़क चल रहा है.
अवैध खनन रोकने के लिए कदम उठाने की चेतावनी
जमुना टुडू ने कहा कि इस मामले में वह वन रेंजर से बात कर खनन को बंद कराने की मांग करेंगी. यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार कर इस मामले को उच्च स्तर पर उठाएंगी.
घाघरा पहाड़ पर हो रहे इस अवैध उत्खनन ने पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है. यदि समय रहते इसे रोका नहीं गया तो आने वाले वर्षों में इस ऐतिहासिक पहाड़ का अस्तित्व ही समाप्त हो सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।