उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के वीपी (रॉ मेटेरियल्स) डीबी सुंदरा रमन ने कहा कि बंगलुरू की तर्ज पर अब जमशेदपुर को भी गार्डन सिटी में तब्दील किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर में ग्रीन कवरेज बढ़ाने के साथ-साथ विभिन्न पार्कों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि नागरिकों को अपने आसपास प्रकृति का अनुभव करने के लिए दूर न जाना पड़े.
नागरिकों की भूमिका की अहमियत
सुंदरा रमन ने जमशेदपुर फ्लावर शो के उद्घाटन समारोह में विशेष बातचीत करते हुए यह भी कहा कि हाल के वर्षों में टाटा स्टील ने शहर को हरा-भरा रखने के लिए कई प्रकार के पार्क और ओपन जिम बनाए हैं. उनका उद्देश्य शहर को और भी खूबसूरत बनाना है. उन्होंने बताया कि पुराने क्वार्टरों के स्थान पर पार्क और गार्डन बनाए जा रहे हैं, लेकिन इसके लिए नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी है.
इंदौर का उदाहरण: नागरिकों का योगदान
सुंदरा रमन ने इंदौर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के नागरिकों का योगदान शहर को स्वच्छ और हरा-भरा रखने में अहम रहा है. उन्होंने बताया कि जापान में पार्क और गार्डन के पास डस्टबिन नहीं होते हैं. वहां अगर आप कचरा पैदा करते हैं तो उसे खुद अपने घर ले जाना होता है, इसे दूसरे स्थान पर फेंकने की अनुमति नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जमशेदपुर के नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और कचरे के निष्पादन में सहयोग करना होगा.
जमशेदपुर को मॉडल सिटी बनाने की दिशा
सुंदरा रमन ने यह भी बताया कि बंगलुरू में हर एक किलोमीटर के भीतर पार्क और गार्डन होते हैं. उनकी कोशिश है कि ऐसी ही सुविधाएं जमशेदपुर में भी उपलब्ध कराई जाएं, ताकि लोगों को हेल्थ और फिटनेस के लिए दूर न जाना पड़े और जमशेदपुर एक मॉडल सिटी के रूप में उभरे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।