उदित वाणी, रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई। बताया गया कि उपचुनाव की रेस में सबसे आगे पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर है. वैसे प्रदेश चुनाव समिति द्वारा बैठक के बाद गंगोत्री समेत पूर्व विधायक देवकुमार धान, रांची की मेयर आशा लकड़ा, पूर्व आईपीएस अरूण उरांव व अन्य के नामों की अनुशंसा केन्द्रीय चुनाव समिति को की गई है.
चुनाव समिति के सदस्य राकेश प्रसाद ने बताया कि मांडर उपचुनाव के लिए संभावित 5-6 प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई. जिनमें से किसी एक के नाम पर केंद्रीय चुनाव समिति में मुहर लगेगी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा पार्टी विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व सांसद रविन्द्र राय, सांसद विद्युत वरन महतो, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, राकेश प्रसाद, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री आरती सिंह व वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दूबे शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।