उदित वाणी, गम्हरिया: जानकारी देते हुए अंचल निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया मंगलम सिटी में 100 फीट से ज्यादा की झारखंड के सरकारी भूमि पर मंगलम सिटी के बिल्डर सौरभ अग्रवाल द्वारा अवैध निर्माण कर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें बनाकर लोगों को बेच दी गई है.
यहां तक की मौजूदा सरकारी तालाब को भी भरवा कर उसे पर बिल्डिंग बना दिया गया जो पूरी तरह से गैरकानूनी है जिसके बाद पूर्व में किए गए अभियान के तहत मंगलम सिटी के चार दिवारी को अतिक्रमण मुक्त भी किया गया था.
उपायुक्त सरायकेला के निर्देशानुसार सीमांकन कर पूरी सरकारी भूमि की मौजूदा स्थिति को मेजरमेंट करने के बाद अंचल अधिकारी को सुपुर्द की जाएगी एवं सरकारी भूमि पर किए गए बिल्डिंगों को भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।