उदित वाणी, जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के सुंदरनगर बाजार के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें फल बेचने वाले जमाल अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी अज्ञात वाहन ने जमाल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं.
घटना के बाद परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. एमजीएम में जांच और इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
घायल जमाल अंसारी मूल रूप से कीताड़िया के निवासी हैं और लंबे समय से सुंदरनगर बाजार में फल बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे.
परिजनों का बयान:
घटना के बाद जमाल के छोटे भाई सरफराज अंसारी ने बताया कि, “हमारे भाई रोज की तरह सुबह दुकान लगाने निकले थे. कुछ ही देर बाद हमें फोन आया कि उन्हें किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी है. हमलोग जब पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़े थे. हम चाहते हैं कि पुलिस जल्दी से जल्दी उस गाड़ी और चालक का पता लगाए.”
पुलिस का बयान:
इस संबंध में सुंदरनगर थाना प्रभारी ने कहा, “हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपी वाहन और चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.”
जमाल की स्थिति को देखते हुए परिजन और स्थानीय लोग प्रशासन से बेहतर इलाज और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।