the_ad id="18180"]
उदित वाणी जमशेदपुर: एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानियों पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस दौरान मंगल पांडेय पर कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ. दारा सिंह गुप्ता, सुभाष चंद्र बोस पर वाणिज्य विभाग कॉपरेटिव कॉलेज के डॉ विनय कुमार सिंह एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल पर रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष अरविंद प्रसाद पंडित ने व्याख्यान दिया. डॉ. दारा सिंह गुप्ता ने कहा कि मंगल गरम दल के नेता थे. वे प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे. अगर मंगल पांडे नहीं होते तो शायद भारत 1947 में देश आजाद नहीं हुआ होता. डॉ. विनय कुमार सिंह ने कहा कि सुभाष ने कहा था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा. आज हम सभी को अपने खून से भारत को मजबूत करना है. डॉ. अरबिंद प्रसाद पंडित ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री थे. डॉ. अशोक कुमार झा ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए सभी महान स्वतंत्रता सेनानी को नमन किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ. विजय प्रकाश ने दिया. कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन रितु ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप डॉ. अजेय वर्मा, डॉ. मौसमी पॉल, प्रो. संतोष राम, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. शबनम प्रवीण, प्रो. मोहन साहू, प्रो. शिवनाथ शर्मा, प्रो. बाबूराम सोरेन समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<