the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: गुजराती सनातन समाज के नवरात्रि महोत्सव को विशेष बनाया जा रहा है. गुजराती सनातन समाज के प्रकाश मेहता ने बताया कि इस साल श्री गुजराती सनातन समाज का नवरात्रि महोत्सव का 95 आयोजन है, इसलिए इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जो फेहरिस्त लंबी है.
सोमवार को इस नवरात्रि महोत्सव का आगाज किया गया है, इसके बाद रोज विविध आयोजन किए जा रहे हैं. गुरुवार को पहले आरती की गई. इसके बाद फ्री स्टाइल गरबा प्रतियोगिता आयोजित की गई. गुरुवार को प्रॉप के साथ गरबा करने का मौका दिया गया. इसमें सभी आयु वर्ग के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
शुक्रवार को भी स्तुति के बाद फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता होगी, जिसमें 5 वर्ष से छोटे बालक बालिकाओं को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. वहीं इस दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग एक अक्टूबर यानी शनिवार को बालक व बालिकाओं के द्वारा रास गरबा पर आधारित आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी.
इससे पहले आरती की जाएगी. रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फ्री स्टाइल गरबा का आयोजन किया जाएगा. इसमें विभिन्न दलों के द्वारा आकर्षक रास नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. सोमवार को यानी 3 अक्टूबर को हवन अष्टमी का आयोजन किया जाएगा.
दोपहर 12:00 बजे इसकी शुरुआत होगी. वही रात के 9:30 बजे विभिन्न दलों के द्वारा अष्टमी रास गरबा की प्रस्तुति की जाएगी, जो फ्रीस्टाइल होगी. इसके बाद रात को महा आरती का भी आयोजन किया जाएगा.
इसी तरह मंगलवार यानी 4 अक्टूबर को कुमारी कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा. रात को 9:30 बजे विभिन्न दलों के द्वारा ऐतिहासिक पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी.
बुधवार यानी 5 अक्टूबर को महोत्सव का अंतिम दिन होगा. इस दिन विजयादशमी पर शाम 6:30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा.
इसके साथ ही महोत्सव का समापन होगा. प्रकाश मेहता ने बताया कि प्रत्येक दिन महोत्सव के दौरान दैनिक पूजन का आयोजन होगा. वही भोग वितरण के साथ आरती प्रसाद से लाभार्थी यजमान अपनी सेवा का लाभ ले सकेंगे. प्रकाश मेहता ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश पत्र के माध्यम से ही प्रवेश दिया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<