उदित वाणी, कांड्रा: रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड की इकाई रामकृष्णा फाउंडेशन द्वारा शनिवार को तिरिलडीह गांव के सामुदायिक भवन में निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया.
स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक सुविधाएं
शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच, ईसीजी, स्त्री रोग परामर्श, हड्डी रोग जांच, नेत्र जांच, रक्तचाप (बीपी) और शुगर जांच जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं. इसके अलावा, जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं.
उद्घाटन और महत्वपूर्ण उपस्थिति
शिविर का उद्घाटन रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीपीओ) शक्ति सेनापति और गांव के मुखिया ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान एचआर हेड रवि राजन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
ग्रामीणों के लिए लाभकारी पहल
गांव के मुखिया ने रामकृष्णा फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “स्वास्थ्य जांच शिविर से ग्रामीणों को समय पर इलाज और सही परामर्श मिला है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा.”
वहीं, सीपीओ शक्ति सेनापति ने कहा, “समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी सिर्फ औद्योगिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि हम स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में भी योगदान दे रहे हैं. यह शिविर उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”
एचआर हेड रवि राजन ने बताया कि “रामकृष्णा फाउंडेशन का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिससे वे समय पर अपना इलाज करा सकें. भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे.”
सफल आयोजन में टीम की भूमिका
इस शिविर के सफल आयोजन में सीएसआर प्रमुख संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस टीम में देवेन्द्र विश्वकर्मा, रोहित कुमार, निहारिका पति, सारिका सिंह, प्रभात, बिदेश गांगुली, देवाशीष और बगाई टुडू ने सक्रिय रूप से सहयोग किया.
स्वास्थ्य जागरूकता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम
रामकृष्णा फाउंडेशन की यह पहल स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य एवं कल्याण की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है. इस शिविर से ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उनके द्वार पर ही उपलब्ध हो सकीं, जिससे वे समय पर अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पा सके.
क्या भविष्य में और ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे? ग्रामीणों की प्रतिक्रिया कैसी रही? ऐसे सवालों के जवाब के लिए आगे बने रहें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।