उदित वाणी, जमशेदपुर: तीन स्तरीय पंचायत चुनाव में सबकी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए टाटा स्टील ने भी मतदान के रोज अपने कर्मियों को छुटट्टी देने का फैसला लिया है. कंपनी की वीपी एचआरएम आत्रेयी सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि झारखंड में 14, 19, 24 और 27 मई को चुनाव होने जा रहे हैं. वैसे कर्मचारी जो पंचायत क्षेत्र में रहते हैं, उन्हें उस तिथि को पेड होलिडे मिलेगा, जिस दिन मतदान होगा.
इस बारे में सभी विभाग को जानकारी दे दी गई है. यह छुट्टी केवल ए और जेनरल शिफ्ट के कर्मियों को मिलेगी. ए और जेनरल शिफ्ट में इमर्जेन्सी के लिए बुलाए गये कर्मचारियों को उनकी सुविधा के अनुसार चार घंटे की छुट्टी दी जाएगी, ताकि वे अपना वोट दे सके. ऐसे कर्मियों को बाद में एक दिन का पेड होलिडे मिलेगा. बी और सी शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों को पहले की तरह ही अपनी ड्यूटी करनी होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।