उदित वाणी, जमशेदपुर: आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आज मोतियाबिंद के 10 रोगियों का ऑपरेशन किया गया. इस अवसर पर आयुष्मान योजना और (डी.बी.सी.एस) राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत लगभग 60 लोगों की आंखों की जांच की गई. इनमें से 10 रोगियों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई. जिनका ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से किया गया और निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण भी किया गया.
रोगियों को दी गई सहायता
मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद, रोगियों को दवाइयां और चश्मे प्रदान किए गए, और उन्हें घर तक सुरक्षित पहुंचाया गया. यह पहल उन लोगों के लिए बहुत लाभकारी रही, जिनके पास ऑपरेशन के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं थे.
आने वाला चेकअप शिविर
आगे की योजना के तहत, आनंद मार्ग जागृति द्वारा 12 दिसंबर, बृहस्पतिवार को गदरा शिव मंदिर के पास आंखों की बीमारियों के लिए एक मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर का उद्देश्य और भी ज्यादा लोगों की आंखों की स्वास्थ्य जांच करना और उन्हें उचित उपचार प्रदान करना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।