उदित वाणी, जमशेदपुर: बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में 43.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने सिदगोड़ा निवासी अविनाश राय को गिरफ्तार किया है. बिस्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने बताया कि यह गिरफ्तारी कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद हुई. आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया गया.
क्या है मामला ?
सर्किट हाउस एरिया के रहने वाले बिल्डर बुद्धदेव गिरी ने 2 मई 2024 को बिस्टुपुर थाना में सीए का काम करने वाले नरेंद्र झा और सिदगोड़ा के अविनाश राय के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कराया था. बिल्डर ने बताया कि नरेंद्र झा से उनकी पुरानी जान-पहचान थी.
नरेंद्र ने अविनाश राय से बिल्डर को मिलवाया और दोनों ने मिलकर निवेश (इंवेस्टमेंट) के नाम पर 43.50 लाख रुपये ठग लिए. धोखाधड़ी का पता चलने पर मामला थाने तक पहुंचा.
मामले की जांच के बाद पुलिस ने कोर्ट से वारंट हासिल किया और सिदगोड़ा में छापेमारी कर अविनाश राय को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, मामले में दूसरे आरोपी नरेंद्र झा की तलाश जारी है.
घटना के बाद बिल्डरों के बीच चिंता का माहौल है. पुलिस ने आम नागरिकों से भी सतर्क रहने और ऐसे मामलों में धोखाधड़ी से बचने की अपील की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।