उदित वाणी, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के डीबी रोड स्थित बरगद पेड़ गोलचक्कर के पास तेज रफ्तार ने चार नाबालिगों को सड़क पर पटक दिया. हरहरगुड्डू से आ रही हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिस पर चार युवक सवार थे. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
सूचना पाते ही थाना पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल भिजवाया. पुलिस के मुताबिक, सभी युवक नाबालिग हैं और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. चारों एक ही बाइक पर सवार होकर तेज गति से जा रहे थे.
घायलों की पहचान पवन लोहार, शंघाई टुडू, शंकु मारंडी और गणेश केसरी के रूप में हुई है. पवन लोहार को सिर में गंभीर चोट लगी है. सभी युवक बागबेड़ा के जाड़ाझोपड़ी क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।