दिन में बमुश्किल चार-छह घंटे ही रह रही बिजली
रात भर आने-जाने, जाने-आने का चल रही सिलसिला
सोशल मीडिया के जरिए भी लोग व्यक्त कर रहे परेशानी
उदित वाणी जमशेदपुर : चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात. आजकल जुगसलाई व मानगो समेत शहर के पूरै गैर टाटा कमांड एरिया के लोग बिजली की स्थिति को देखकर इस कहावत की शिद्दत से अनुभूति कर रहे हैं. करीब एक पखवारे पहले लोग जैसा बिजली संकट झेल रहे थे, कमोबेश वैसा ही संकट फिर आ खड़ा हुआ है. 14 से 16 घंटे तक बिजली का गुल रहना रहना आम बात है. ऊपर से नीम पर करैला चढऩे जैसी स्थिति यह है कि जरा सा मौैसम का मिजाज बिगड़ा नहीं कि विभाग के लोग बिजली कट करने मेंं तनिक भी देर नहीं लगाते. लेकिन मौसम ठीक हो जाने के बाद कब बिजली आपूर्ति बहाल होगी, यह बिजली विभाग की मर्जी पर निर्भर करता है.ये हैं जुगसलाई के आशुतोष. बिजली कट से आजिज आ चुके हैं. रविवार की पूरी रात बिजली रानी के आने-जाने व जाने-आने का सिलसिला इतनी बात चला कि कोई गिनती ही नहीं. रात भर सो नहीं सके. सोमवार को दोपहर में इनसे उदित वाणी की बात हुई. इन्होंने कहा कि सोमवार को भी सुबह से बिजली कट की स्थिति एक तरह से रात की तरह ही थी. उधर मानगो के राकेश कुमार परेशान थे. उन्हें चिंता सताए जा रही थी कि पावर नहीं रहने के कारण इनवर्टर भी जवाब दे रहा था. ऐसे में उनके वर्क फ्राम होम का क्या होगा? ड्यूटी कैसे करेंगे? 24 घंटे में आधा समय भी बिजली नहीं रह रही. शाम या किसी वक्त तेज हवा चलने भर की देर है, विभाग को पावर कट का मौका मिल जाता है. लेकिन सप्लाई फिर कब शुरू होगी, बतानेवाला कोई नहीं मिलता.
बिजली गुल रहने के कारण गर्मी और अंधेरा का संकट तो रहता ही है, सबसे ज्यादा दिक्कत पानी की हो जाती है. इसके अलावा पावर कट से लोगों की नींद पूरी नहीं हो रही. बच्चों की पढ़ाई व बड़ों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. स्थिति यह है कि पीक आवर में ज्यादा बिजली नहीं मिल पा रही है. परेशान बुजुर्ग विद्युत बोर्ड के कंप्लेन नंबर पर लगातार मैसेज कर हैं कि भीषण गर्मी से जीना दूभर हो गया है. ऐसी स्थिति बनाने वाले बिजली बोर्ड को हार्दिक बधाई. एसएन सिंह जुगसलाई में रहते हैं. इनके क्षेत्र में रात में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रह रही है. गर्मी की वजह से ये सो नहीं पाते. रातभर बिजली विभाग के कंपलेन नंबर पर मैसेज कर पूछते रहते हैं कि बिजली व्यवस्था कब बहाल होगी, लेकिन विभाग की ओर से इन्हें जवाब तक नहीं मिलता. गौरीशंकर रोड के रहनेवाले संजीव ने बताया कि उनका तीन साल का बेटा है. तेज गर्मी से उसकी तबीयत खराब हो गई. रात में बिजली नहीं रहने से सो नहीं पाता. हम पति-पत्नी बच्चे को सुलाने में पूरी रात जागकर काट देते हैं. दिन में भी यही हाल है. नींद पूरी नहीं हो पा रही है. ऑफिस में ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं.नया बाजार से गोविंद कहते हैं कि प्रचंड गर्मी में बिजली कटौती लगातार हो रही है. विभाग अपनी नाकामी छुपाने के लिए लोड का बहाना बना रहा है. रामटेकरी रोड से आर शर्मा ने कहा कि रात में ज्यादा बिजली काटी जा रही है. इससे गर्मी में सो नहीं पाते. पूरी रात बिजली की आवाजाही जारी रह रही. यह एक दिन की बात नही है, हर दिन ऐसा ही हो रहा है. बिजली नहीं रहने से गर्मी में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इससे कई काम प्रभावित हो रहा है. बिजली विभाग कुछ नहीं कर रहा है.
बिजली संकट को लेकर किए गए् कुछ ट्वीट्स
@HemantSorenJMM sir everyday we r resident of baliguma mango Jamshedpur r facing electricity problem. 8 to 9 hrs electricity shutdown. Je phone is always busy. Pl. Pl. Solve our problems
— Debabrata Goswami (@Debabra48911727) May 15, 2022
@JharkhandCMO @md_jbvnl @ESE_Jamshedpur @DCEastSinghbhum Electricity breakdown since 4.30pm.Till now hasn't come. Ulyan substation Kadma Jamshedpur not responding to our call.
— A. Kumar (@ArupKum28642304) May 15, 2022
@md_jbvnl @ESE_Jamshedpur No power from last 5 hours in uliyan, kadma area. At the time of rain u cut power but from last 4 hrs no rain in this area. U r cutting power for supplying power to industrial area for high income. one of the worst service provider @PMOIndia @pgcilindia
— Manoj Kumar Das (@Manojkumardas5) May 15, 2022
@HemantSorenJMM @RNTata2000 जमशेदपुर में बिजली का इतना दयनीय स्थिति है इसके लिए झारखण्ड सरकार और टाटा स्टील को शर्म आनी चाहिए। आपके इंडस्ट्रियल सिटी का यह हाल है तो बाकी जगह पे क्या स्थिति होगी🤔
— Nitesh singh (@niteshsingh754) May 13, 2022
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।