उदितवाणी, जमशेदपुर : एक्सएलआरआई जमशेदपुर के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का जमावड़ा 10-11 दिसंबर होमकमिंग-22 में होगा. मिलन समारोह में देश-विदेश के तकरीबन 250 पूर्व एक्सलर्स भाग लेंगे. इस साल 1972 बैच का गोल्डेन जुबिली है. इसके साथ ही 1980 व 1984 बैच के विद्यार्थियों ने भी रजिस्ट्रेशन किया है. इस क्रम में पूर्व छात्रों में से किसी एक को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा इस वर्ष छह श्रेणी में पूर्व छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. इनमें लाइफ़टाइम अचीवमेंट, प्रैक्टिसिंग मैनेजर, एकेडमिसियन, यंग अचीवर, इंटरप्रेन्योर और अलायड फ़ील्ड केटेगरी के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे.
दो साल के बाद हो रहा आयोजन
कोविड की वजह से पिछले दो साल से इस समारोह का आयोजन नहीं हो सका था. संस्थान के निदेशक ने कहा कि पूर्व छात्र एक्सएलआरआई के ब्रांड एंबेसेडर हैं. इन्हीं से संस्थान की पूरे विश्व में अलग पहचान है. एलमुनी अवार्ड सेरेमनी के बाद शाम को एक्सएल बैंड की प्रस्तुति होगी. वहीं दूसरे दिन गोल्फ प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांच का मजा पूववर्ती छात्र लेंगे. शाम को एक गेट टूगेदर होगा जिसमें पूर्व छात्र एक-दूसरे के साथ मिलकर संस्थान में बिताए गए दिनों की यादें साझा करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।