जमशेदपुरः टिकट बंटवारे के साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिला भाजपा में भगदड़ मची हुई है। टिकट मिलने की आस लगाए नेताओं ने टिकट न मिलने पर पार्टी को टा टा – बाय बाय बोल दिया है। ताजा मामला डेढ़ साल पहले ही भाजपा ज्वाइन करने वाले पूर्व कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह का है। टिकट न मिलने से क्षुब्ध राजीव रंजन सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपनी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
हालांकि राजीव रंजन ने पत्र में कहा है कि उन्होंने टिकट न मिलने के कारण अपना इस्तीफा नहीं दिया, बल्कि इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ी क्योंकि जिस अरमान और उम्मीद के साथ संघ की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली थी, आज उन नीतियों एवं आदर्शों को तार-तार होते देख यह निर्णय लिया। कहा कि टिकट बंटवारे में जिस तरह परिवारवाद हावी रहा, यह दर्शाता कि भाजपा अपनी नीतियों एवं विचार से और संघ के मूल्यों एवं आदर्शों के विपरित कार्य कर रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।