उदित वाणी, जमशेदपुर: आरटीई के तहत शहर के निजी अंग्रेजी स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म बांटने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू कर दी गई. पहले दिन जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय परिसर से आरटीई के कुल 300 आवेदन फार्म अभिभावकों के बीच वितरित किए गए.
इस दौरान फार्म लेने वालों की भीड़ से जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा. जिला शिक्षा अधीक्षक के मुताबिक शहर के स्कूलों में 1574 सीटें वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित हैं. इनमें इसी आवेदन के माघ्यम से दाखिला लिया जाएगा. जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी ने बताया कि आरटीई के तहत शहर के सभी निजी अंग्रेजी स्कूलों में कुल सीटों के मुकाबले 25 प्रतिशत सीटें वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित हैं.
इन सीटों पर शिक्षा विभाग के स्तर पर आवेदन लेकर दाखिले की अनुशंसा संबंधित स्कूलों को भेजी जाती है, जिसके आधार पर नामांकन किया जाता है. नए सत्र में इंट्री लेवल की कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन का वितरण शुरू कर दिया गया है.
इसके तहत दाखिला लेने वाले बच्चों की फीस आठवीं तक नहीं ली जाती है, इसलिए इन सीटों पर दाखिले के लिए अभिभावकों में होड़ रहती है. मंगलवार को फॉर्म वितरण के दौरान भी यह होड़ दिखी. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय बिष्टूपुर में सुबह से ही अभिभावकों की भीड़ लंबी कतारों में फार्म लेने के लिए जूझती रही.
21 दिसंबर से फॉर्म का वितरण 30 दिसंबर तक किया जाएगा. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) निशु कुमारी ने बताया कि निजी स्कूलों में कुल आरक्षित आरक्षित सीटों पर एडिमशन के लिए वैसे बच्चे अर्हता रखते हैं, जिनके अभिभावकों की सलाना आय 72 हजार से कम हो. इसके लिए अभिभावकों को आवेदन के साथ आय प्रमाणपत्र भी जमा करना अनिवार्य है.
आय प्रमाणपत्र के आधार पर ही आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी. दिन आय प्रमाणपत्रों के फर्जी होने की आशंका होगी, उनकी जांच प्रमाणपत्र जारी करने वाले दफ्तर से कराई जाएगी. इंट्री लेवल क्लास में दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए बच्चों की उम्र साढ़े तीन साल से साढ़े चार वर्ष होनी चाहिए.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।