उदित वाणी, जमशेदपुर: कोरोना के बाद पहली बार शहर विभिन्न फिजिकल आयोजनों का गवाह बनेगा. दो साल के फासले के बाद नवम्बर से लेकर जनवरी तक होने वाले सारे आयोजन इस साल फिजिकल होने जा रहे हैं. टाटा स्टील समेत विभिन्न संस्थाओं की ओर से होने वाले इस आयोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. शहरवासी भी इन आयोजनों को लेकर काफी उत्साह में है और वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
टैगोर सोसायटी का पुस्तक मेला 11-20 नवम्बर को
शहर के इवेंट के कैलेंडर में शामिल हो चुका जमशेदपुर पुस्तक मेला का आयोजन इस साल होने जा रहा है. टैगोर सोसायटी के तहत होने वाले इस आयोजन में देश भर के प्रकाशक शिरकत करते हैं. टैगोर सोसायटी के महासचिव आशीष चौधरी ने बताया कि मेला का आयोजन 11 से लेकर 20 नवम्बर के बीच होगा. कोविड के चलते दो साल से मेला का आयोजन नहीं हो पाया. हमारी कोशिश है कि इस साल मेला बड़े रूप में हो, ताकि पुस्तक प्रेमियों को दो साल की कमी पूरी हो सके.
टाटा स्टील का ट्राइबल कॉन्क्लेव संवाद 15-19 नवम्बर को
टाटा स्टील के ट्राइबल कॉन्क्लेव संवाद का आयोजन इस साल भी 15 से 19 नवम्बर के बीच होगा. टाटा स्टील से मिली जानकारी के अनुसार इस साल संवाद पूरी तरह फिजिकल होगा और इसमें देश-दुनिया के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. कोविड के चलते दो साल तक इसका आयोजन नहीं हो पाया. पिछले साल हाइब्रिड फॉर्म में इसका आयोजन हुआ था.
कार्निवल की तिथि अभी तक निर्धारित नहीं
टाटा स्टील की ओर से होने वाले कार्निवल की तिथि अभी तक फाइनलाइज्ड नहीं हो पाई है. जुस्को की प्रवक्ता ने बताया कि अभी हम कार्निवल की तिथि को फाइनल नहीं किए हैं. हम अभी दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त है. जब तिथि निर्धारित होगी, जो फिर जानकारी दी जाएगी. वैसे टाटा स्टील के सूत्रों का कहना है कि कार्निवल का आयोजन दिसंबर माह के अंत में होगा.
फ्लावर शो का आयोजन 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच
होर्टिकल्चर सोसायटी जमशेदपुर की ओर से होने वाले फ्लावर शो का आयोजन 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच होगा. अभी तक यह आयोजन दिसंबर माह के अंत में खत्म हो जाता था, लेकिन पहली बार इसका आयोजन जनवरी तक बढ़ाया गया है.
केनल क्लब का डॉग शो जनवरी के दूसरे सप्ताह तक
जमशेदपुर केनल क्लब की ओर से होना वाला डॉग शो भी दो साल बाद होने जा रहा है. क्लब का कहना है कि डॉग शो का आयोजन जनवरी के दूसरे सप्ताह तक हो जाएगा. उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में देश भर के डॉग लवर्स अपने श्वान को लेकर पहुंचते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।