उदित वाणी जमशेदपुर : मानगो नगर निगम के साफ-सफाई करने वाले सफाई कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है. ये सभी कर्मी मानगो नगर निगम में ठेकेदार के अंतर्गत काम काम करते है. वेतन नहीं मिलने से परेशान सफाई कर्मी शनिवार को शिकायत करने मानगो थाना पहुंचे जहां उन्होंने अपने ठेकेदार के खिलाफ लिखित शिकायत की.
जानकारी देते हुए कर्मियों ने बताया कि वे लोग कई सालों से सफाई का काम करते आ रहे है. दो माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है जिस कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट आ गई है. बच्चों की स्कूल की फीस भी जमा नहीं कर पा रहे है. मजदूरों ने कहा कि ठेकेदार शुशांत और मिश्रा जी से बात करने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि ऊपर से वेतन नहीं आ रहा है और काम से निकालने की धमकी भी दी जाती है.
जब भी वेतन मांगा जाता है तो काम से निकालने की बात कही जाती है. नगर निगम कार्यालय में शिकायत करने पर कहा जाता है कि अपने ठेकेदार से बात करो. आज वे लोग थक हारकर मामले की शिकायत करने पहुंचे है. इस मामले में जब कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।