the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के चाईबासा मुख्यालय स्थित प्रशासनिक भवन प्रवेश करने को लेकर जारी नियम को लेकर छात्रसंघ उखड़ा हुआ है. पिछले दिनों हुए आंदोलन के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में राहत देने की घोषणा की थी, लेकिन बुधवार शाम तक इसपर कोई राहत न मिलने पर छात्र संघ ने विश्वविद्यालय को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था. इस अल्टीमेटम के बाद देर शाम को कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने विवि परिसर में प्रवेश के लिए जारी पुराने आदेश में थोड़ी छूट जारी कर दी, लेकिन साथ ही नए नियमों की भी घोषणा कर दी है.
कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस मामले में पीजी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए निर्देश जारी किया गया है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने बताया कि पीजी विभाग के समस्त विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी अपना आईडी कार्ड विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा अगर पीजी के किसी विद्यार्थी या फिर उनके अभिभावकों को विश्वविद्यालय के किसी अधिकारी मिलना है, तो कोल्हान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर फार्म भरकर अधिकारी के द्वारा दिये गये समय पर मुलाकात कर सकते है. बताया कि अगर अति आवश्यक हो तो विश्विद्यालय के रजिस्टर में इंट्री कर संबंधित अधिकारी से मिल सकते है.
गौरतलब हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विगत दिनों केयू परिसर में प्रवेश करने के लिए आईडी कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया था. साथ ही कोल्हान विश्वविद्यालय के संबंधित पदाधिकारियों से मिलने के लिए ई-मेल करने की सूचना प्रसारित की गई थी. विवि के इन दोनों ही निर्देश का कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ द्वारा विरोध किया गया है. इसे लेकर छात्र संघ ने कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन से प्रसारित किये गये दोनों सूचनाओं को 3 दिनों के अंदर वापस करने की मांग की गयी है. नहीं तो, छात्र संघ ने कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन को विवि में तालाबंदी करने की चेतावनी दे डाली है.
इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ के सचिव सुबोध माहाकुड़ ने बताया कि विगत 9 मई के आंदोलन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह सूचना को वापस करने एवं परिचय पत्र की अनिवार्यता को खत्म करने का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन अबतक विश्वविद्यालय प्रशासन उपरोक्त मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. जिससे छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश है. मैं प्रशासन से आग्रह करना चाहूंगा कि जल्द से जल्द छात्रों की जायज मांगों को सकारात्मक पहल करते हुए पूरा करने की दिशा में विश्वविद्यालय प्रशासन कार्य करें.
छात्र संघ को हल्के में ले रहा केयू : पिंगुवा
पीजी विभाग के छात्र संघ अध्यक्ष सनातन पिंगुवा ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन लिखित आश्वासन को हल्के में ले रहा है. छात्र-छात्राओं में मूलभूत सुविधाओं को लेकर आक्रोश व्याप्त है. अतः विश्वविद्यालय प्रशासन उग्र आंदोलन से निपटने के लिए तैयार रहें. वहीं टाटा कॉलेज छात्र संघ के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंजीत हांसदा ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय के तमाम छात्र-छात्राओं के साथ अन्याय हो रहा है. जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अगर हमारी मांगों पर 3 दिनों के अंदर अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ठोस निर्णय नहीं लेता है, तो हम सभी छात्र समुदाय उग्र आंदोलन करने के साथ ही विश्वविद्यालय में तालाबंदी करने को बाध्य होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<