उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने जिले के प्रख्यात फुटबॉल खिलाड़ी गोविंद सोरेन के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. खरसावां के अर्जुन स्टेडियम में आयोजित शोक सभा में 32 वर्षीय गोविंद की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
खिलाड़ियों के प्रिय और प्रेरणास्त्रोत थे गोविंद सोरेन
गोविंद सोरेन, जो टीएफए कोच अशोक टुडू के भांजे थे, न केवल अपने खेल कौशल के लिए बल्कि अपनी हंसमुख और मिलनसार प्रकृति के लिए भी जाने जाते थे. उनके असमय निधन से खेल जगत में शोक की लहर है. वे जिले के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत थे और अपने साथियों में बेहद लोकप्रिय थे.
परिवार और साथियों को बड़ा आघात
गोविंद अपने पीछे पत्नी और दो पुत्र छोड़ गए हैं. उनका निधन जिले के खेल समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार और साथियों के लिए यह अपूरणीय क्षति है.
खेल जगत की उपस्थिति
शोक सभा में डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, प्रशिक्षक संजय सुंडी, युगल किशोर पूर्ति, मधुसूदन सामद, हेमंत तामसोय, हेमंत कुमार गोप, जयप्रकाश बिरुली, दिकु हेंब्रम, विशाल महतो सहित अनेक खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।