उदित वाणी, कांड्रा : कांड्रा के हरिहरपुर- श्रीरामपुर फुटबाॅल मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आदिवासी एभेन अखाड़ा के द्वारा आयोजित द्वि-दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता एवं टुसू मेला-2023 सम्पन्न हुआ. फुटबाॅल प्रतियोगिता के फाईनल मैच का शुभारंभ जिप सदस्य पिंकी मंडल ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. वही फुटबाॅल प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
फुटबाॅल प्रतियोगिता में चैम्पियन रहे ए के एस ए एम राहरगोड़ा को 1 लाख, उप विजेता डी के एम सी बालीडीह
को 80 हजार, तृतीय स्थान पर रहे शुभम स्पोर्टिंग को 50 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे शगुन सरना क्लब भोलाडीह को 50 हजार, पांचवां शागेन स्पोर्टिग, छटा मार्शल क्लब भोलाडीह,सातवां बिट्टू स्पोर्टिंग,आठवां मार्शल क्लब मुरकुम के टीम को 20-20 हजार रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस फुटबाॅल प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया था. इसके अलावे वेस्ट प्लेयर, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट रेफरी, मेन ऑफ द सीरीज और प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच को यूनिक स्पॉर्स कांड्रा के प्रोपराइटर नीरज सिंह के तरफ से प्राइज दे कर सम्मानित किया गया.
मौके पर आदिवासी एभेन अखाड़ा के अध्यक्ष रामदास टुडू ने कहा कि युवाओं को खेल से हमेशा जुड़े रहना चाहिए. खेल से जुड़े लोग बुरे संगत से दूर रहते हैं. साथ ही खिलाडियों में अनुशासन एवं एक-दूसरे को सहयोग करने की भावना जागती है, नेतृत्व क्षमता विकसीत होता है. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में गम्हरिया प्रखण्ड प्रमुख अनीता टुडू, झामूमो केन्द्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, बीस सूत्री सह जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा,आरकेएफएल के सीपीओ शक्तिपदो सेनापति, समाजसेवी अख्तर हुसैन, मोहम्मद करीम, यशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रामू मुर्मू, दीपक माझी, गौतम महतो, प्रधान मार्डी, सुनाराम मार्डी,बिरमल टुडू, इंद्रो मुर्मू, रविन्द्र हांसदा,आदि उपस्थित थे. इस पूरे फुटबॉल टूर्नामेंट का संचालन अध्यक्ष रामदास टुडू, महासचिव राजेश भगत एवं संतोष टुडू के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में कमेटी के मुख्य संयोजक वीरमल टूडू, कोषाध्यक्ष राजन टूडू, संरक्षक गौतम महतो, सदस्य के रूप में सचिन हांसदा, गोविंद हांसदा, बंगाल टूडू,वलिराम मुर्मु, सुशील टूडू,भुजनाथ मार्डी, प्रेम सरदार,सोहन सरदार का सहयोग रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।