उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आज से फूड प्लाजा दोबारा खुल जाएगा. गोयल एंड गोयल कंपनी को इसके संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी दिन इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा.
यात्रियों को मिलेगी राहत
यह फूड प्लाजा 18 दिसंबर से बंद पड़ा हुआ था, जिससे यात्रियों को खाने-पीने की सुविधा में काफी दिक्कतें हो रही थीं. अब इसके फिर से शुरू होने से यात्रियों और ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी.
क्यों बंद हुआ था फूड प्लाजा?
फूड प्लाजा के 18 दिसंबर से बंद रहने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसके पुनः खुलने से यात्री सुविधाओं में सुधार की उम्मीद है. प्लेटफॉर्म पर बेहतर सेवाओं के लिए इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।