उदित वाणी, जमशेदपुर: खरसावाँ विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत टेंटोपोसी के कालियाडुँगरी में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु शिलान्यास समारोह में उत्पन्न शिलापट्ट विवाद को लेकर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है तथा उन्हें प्रोटोकॉल का ध्यान रखने को कहा है. क्योंकि इस तरह के मामलों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. क्योंकि प्रोटोकॉल के मामलों को जिला प्रशासन को देखना चाहिये.
नमो फैन्स क्लब के शिविर में संग्रहित हुआ 613 यूनिट रक्त
नरेन्द्र मोदी (नमो) फैन्स क्लब के द्वारा आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-4 स्थित आधारशिला टावर में आज महा रक्तदान शिविर आहूत किया गया. जमशेदपुर ब्लड बैंक तथा टीम प्रतीक के सहयोग से आहूत किए गए इस शिविर में कुल 613 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
मौके पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि तथा नगर निगम के महापौर विनोद श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी, पूर्व विधायक पुत्कल हेम्ब्रम, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, सिमडेगा जिला प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, झारखंड क्षत्रीय संघ के अध्यक्ष शंभुनाथ सिंह, जय नारायण शर्मा, प्रताप कटियार, दयानन्द पाणि, मालती गिलुआ, पार्षद पाँडी मुखी, पूर्व पार्षद धनंजय गुप्ता, अधिवक्ता ओमप्रकाश, थाना प्रभारी मो0 तंजील खान तथा जीआरपी थाना प्रभारी जी के जेना अतिथि के रुप में उपस्थित थे.
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि रक्तदान जैसा आयोजन सामाजिक सरोकार से जुड़ा है तथा इसके लिए आयोजक और रक्तदाता बधाई के पात्र हैं. श्री मुंडा ने कहा कि दान ऐसा होना चाहिये कि दायें हाथ से दो, तो बायें हाथ को पता भी नहीं चले. और रक्तदान भी ऐसा हीं दान है.
शिविर को सफल बनाने में क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा, अध्यक्ष प्रभाकर शर्मा, सरोज सिंह, मनमोहन सिंह, अमरनाथ ठाकुर, अनुराग श्रीवाास्तव, संजीव सिंह, अमित सिंह, कृष्ण गोपाल पिन्टू, अभिलाष मिश्रा, दीपक महतो, सत्यजीत साहू, छोटू, रहीश, बॉर्डर, सुमित श्रीवास्तव, हेमन्त, शनि, राकेश त्रिपाठी, पवन सिंह, विनय कंचन, अशोक महाकुड़, संजय चौधरी, अर्जित सरकार, अमितेश अमर, हरेन्द्र तिवारी, अनुराग जायसवाल, धीरेन्द्र ओझा, सूरज भोला, विश्वनाथ त्रिपाठी, अंजनेय पराशर, सावन गुप्ता, लालू बेसरा, अजीत सिंह, केश्वर मिश्रा, प्रह्लाद मिश्रा, शाँतनु चक्रवर्ती, प्रशांत आचार्या, अविनाश राज, आशुतोष सिंह, सुधाँशु, चन्दन शर्मा, प्रकाश रंजन, सूरज, सौरभ, सुब्रत, सुधाँशु का योगदान सराहनीय रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।