उदित वाणी, जमशेदपुर: 20 मार्च गुरुवार को हिन्दू उत्सव समिति द्वारा एम.जी.एम मैदान में ध्वज पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मानगो सहित शहर के हिंदूवादी लोग उपस्थित हुए. पूजन में शहर को सजाने के लिए जिन भगवा ध्वजों का इस्तेमाल किया जाएगा, उनका सनातन विधि-विधान से पूजन किया गया. इस आयोजन ने हिंदू समाज की एकता और श्रद्धा को प्रदर्शित किया.
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्व
कार्यक्रम में हिन्दू उत्सव समिति के संरक्षक उपेंद्र कुमार सिंह, श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के अध्यक्ष बापी पात्रो, कन्हैया , संजीत शर्मा, कविता परमार, मंजू जी, हेतराम शर्मा, मृत्युंजय सिंह, पप्पू , हेमंत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में मातृ शक्ति, युवा शक्ति और समाज के अन्य नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
समाज के सहयोग से सफल आयोजन
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम सिंह, बाला प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, राजू, सुमित कुमार, अक्षय कौड़ा, विक्की तारवे, अनिशा सिन्हा, सुभम राज जैसे समाज के कई सक्रिय सदस्य मौजूद रहे. इन सभी का योगदान आयोजन की सफलता में अहम था. ध्वज पूजन के बाद उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि 29 मार्च को होने वाली नववर्ष यात्रा को तन, मन और धन से सफल बनाएंगे. यह यात्रा हिंदू समाज के शक्ति प्रदर्शन के रूप में निकाली जाएगी, जिसमें शहरभर के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।