उदित वाणी, जमशेदपुर : रामनवमी पर्व को लेकर शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं शांति-सौहार्द सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक नगर के अलावा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे.
यह फ्लैग मार्च मुख्य रूप से मानगो, आजादनगर, साकची, बिष्टुपुर समेत संवेदनशील इलाकों में किया गया. इस दौरान पुलिस बल ने गलियों और मुख्य सड़कों से गुजरते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि रामनवमी का जुलूस परंपरागत तरीके से पूरी गरिमा एवं शांति के साथ निकाला जाए, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. जुलूस के दौरान कहीं भी कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और रामनवमी का पर्व आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मनाएं. फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और हर परिस्थिति से निपटने को तैयार है.
इस अवसर पर विभिन्न थानों की पुलिस टीम, क्यूआरटी, दंगा नियंत्रण बल और महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरे एवं सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखने की व्यवस्था की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।