उदित वाणी जमशेदपुर: “अग्निपथ” को लेकर देशभर में जगह-जगह पर स्टेशनों पर रेल चक्का जाम करने और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिये जाने के कारण रविवार को भी रेल सेवा पर इसका खासा प्रभाव परेगा. टाटानगर से होकर आने-जाने वाली पांच ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों को रद्द किये जाने से यात्री हल्कान रहे. उन्हें खासा परेशानी हुई. रेल यात्री निर्धारित समय पर टाटानगर स्टेशन पर पहुंच गये थे, लेकिन यहां आने पर उन्होंने पता चला कि उनकी ट्रेन रद्द हो गयी है. इसके बाद वे स्टेशन मास्टर और डायरेक्टर से मिले. ट्रेनों को रद्द कर दिये जाने के कारण टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आम दिनों की अपेक्षा में यात्रियों की संख्या काफी कम देखी गई।
रेलवे द्वारा मोबाइल पर मैसेज भेजकर दी गई जानकारी
जो भी रेल यात्री रविवार को यात्री ट्रेनों में यात्रा करने वाले थे, उन्हें रेलवे की ओर से मैसेज करके जानकारी दी गयी थी कि ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इस कारण से रेल यात्री आक्रोशित नहीं थे. यात्रियों का कहना था कि उन्हें टिकट का पूरा रुपये रिफंड कर दिया गया है. हालाकि जिस यात्री को आपात घड़ी में जाना था उनकी परेशानी बढ़ गयी थी. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि उनका काम कैसे होगा.
इन सभी ट्रेनों को किया गया रद्द
भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल (22805) को रविवार को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह से आनंद विहार टर्मिनट-भुलवेश्वर (22806) ट्रेन को भी रद्द किया गया है. इसी तरह से संबलपुर-जनशताब्दी (18309) ट्रेन को भी रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है. पुरी-आनंद विहार टर्मिनल (12815) और पुरी-नई दिल्ली (12801) ट्रेन को भी रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।