उदित वाणी, जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह पार्क में शुक्रवार रात फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और दो युवकों को मौके से हिरासत में लिया.
घटना का विवरण
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात कुछ युवक पार्क में बैठकर समय बिता रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया, जो बढ़ते-बढ़ते फायरिंग तक पहुंच गया. मामले की सूचना किसी ने पुलिस को इमरजेंसी नंबर 112 पर दी. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया.
जांच जारी, कोई ठोस सबूत नहीं
शनिवार सुबह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. फायरिंग के खोखे और अन्य सबूत तलाशे गए, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की, परंतु कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई.
थाना प्रभारी ने कहा
सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि शुक्रवार रात फायरिंग की सूचना मिली थी. इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और फिलहाल जांच जारी है. हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है, ताकि फायरिंग के कारणों और शामिल अन्य व्यक्तियों का पता लगाया जा सके.
पुलिस का सतर्कता अभियान
इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. स्थानीय निवासियों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई है.
भुइयांडीह पार्क में हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों को चिंतित कर दिया है. पुलिस मामले की तह तक जाने की पूरी कोशिश कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।