उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड अग्निशमन विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर परिसर में अग्नि सुरक्षा पर केंद्रित मॉक ड्रिल एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को आपातकालीन परिस्थितियों में सुरक्षा उपायों से अवगत कराना और अग्निशमन उपकरणों के व्यवहारिक प्रयोग का प्रशिक्षण देना था.
अग्निशमन टीम ने दिखाया कौशल और जागरूकता
इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व जिला अग्निशमन पदाधिकारी सुरेंद्र यादव ने किया.उनके साथ लीडिंग फायरमैन हेड कांस्टेबल राकेश कुमार तिवारी और फायरमैन एमडी सहजाद अंसारी मौजूद थे, जिन्होंने आग बुझाने की तकनीकों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर उपस्थितों को प्रशिक्षित किया.
किस आग के लिए कौन-सा यंत्र? मिला व्यवहारिक ज्ञान
टीम ने आग की श्रेणियों—A, B, C, D और E—के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया गया कि किस प्रकार की आग के लिए कौन-सा अग्निशामक यंत्र उपयुक्त होता है. छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों के प्रायोगिक उपयोग का अवसर भी मिला, जिससे उनमें संयम और आत्मविश्वास के साथ संकट में कार्य करने की क्षमता का विकास हुआ.
प्राचार्या और प्रबंधन ने जताया आभार
विद्यालय की प्राचार्या चरणजीत ओसन और प्रबंधन के प्रतिनिधि फादर जेरी ने अग्निशमन विभाग का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने और आपदा प्रबंधन की तैयारी के लिए अत्यंत आवश्यक हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।