उदित वाणी जमशेदपुर : टाटा मोटर्स जमशेदपुर में 14 से 20 अप्रैल 2023 तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। आज सप्ताह का उद्घाटन जमशेदपुर प्लांट के प्रमुख रवींद्र कुलकर्णी ने किया. उद्घाटन के दौरान, शहीद स्तंभ पर अग्निशमन अभियान के दौरान जान गंवाने वाले बहादुर अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद ध्वजारोहण किया गया। अग्निशमन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। बाद में अग्निशमन दल द्वारा लाइव अग्निशमन प्रदर्शन किया गया।
इस वर्ष अग्निशमन सेवा सप्ताह का विषय “राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरूकता (AGNI)” है। इस सप्ताह के दौरान होने वाली गतिविधियों में टाउनशिप में अग्नि जागरूकता वॉकथॉन, म्यूचुअल एड मॉक ड्रिल और कर्मचारियों और स्कूली छात्रों के लिए अग्निशमन प्रशिक्षण शामिल हैं। टाटा मोटर्स के सीनियर लीडर्स, मोहन गंटा हेड-एचआर, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महासचिव आरके सिंह, सौमिक रॉय हेड-ईआर, श्री जीवराज संधू हेड-ईआरसी श्री विजय बट्टू हेड-व्हीकल फैक्ट्री वीएन सिंह हेड-एडमिन रजत कुमार सिंह हेड टाउन-एडमिन, आर के सिंह हेड-वर्क्स सिक्योरिटी, वरुण चांगले हेड-फायर सर्विसेज, राकेश कुमार हेड-क्राइम एंड इंटेलिजेंस, विशाल कुमार हेड-टाउन सिक्योरिटी, आशीष रंजन हेड-मटेरियल चेकिंग, मनीष गुप्ता सीनियर मैनेजर सेक्युरिटी उद्घाटन के दौरान मौजूद थे। टाटा मोटर्स फायर सर्विसेज 15 अप्रैल को सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में सुबह 5:45 बजे से फायर अवेयरनेस वॉकथॉन का आयोजन कर रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।