उदित वाणी, जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह बाजार स्थित देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
शराब दुकान के कर्मचारी अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने तुरंत सिदगोड़ा थाना और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी. झारखंड सरकार की एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दुकान में रखा करीब 70,000 रुपये नगद और लाखों रुपये की शराब की बोतलें जलकर खाक हो चुकी थीं.
प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, लेकिन इस घटना से दुकान मालिक को भारी नुकसान हुआ है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।