उदित वाणी जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र में स्थित जदयू नेता मनोज मांझी के कार्यालय में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे कार्यालय में मौजूद सभी फाइलें और आवश्यक दस्तावेज जलकर राख हो गए।
आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय दुकानदारों ने नेता मनोज मांझी को सूचित किया, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार्यालय का काफी सामान जलकर नष्ट हो चुका था।
मनोज मांझी ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस हादसे में कार्यालय के एसी, फर्नीचर और अन्य महत्वपूर्ण सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए हैं। अनुमानित नुकसान करीब तीन लाख रुपये तक का बताया जा रहा है। फिलहाल, प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।