उदित वाणी जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित साउथ पार्क ओसी रोड के एल6-53 कंपनी क्वार्टर में शनिवार को वेल्डिंग कार्य के दौरान अचानक आग लग गई। आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत की और अंततः आग पर काबू पा लिया गया।
आग का कारण और स्थिति
गृहस्वामी गोपाल लाल ने बताया कि टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को) द्वारा मेंटेनेंस के तहत गैरेज की रिपेयरिंग के लिए वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान गैरेज में रखे सामानों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि गैरेज में पुराने सामानों के अलावा वाहनों के टायर भी बड़ी संख्या में रखे हुए थे, जिससे आग तेजी से फैल गई और स्थिति बेकाबू हो गई।
दमकल की तत्परता से टली बड़ी घटना
अग्निशमन दल के मौके पर पहुंचने के बाद काफी प्रयासों से आग पर काबू पाया जा सका, जिससे कोई बड़ी हानि होने से बच गई। हालांकि, गैरेज में रखे सामानों का नुकसान हुआ है। घटनास्थल पर पुलिस और जुस्को की टीम भी पहुंची और सुरक्षा के उपायों की जांच की गई।
सावधानी की जरूरत
इस घटना ने आग से सुरक्षा उपायों की अनदेखी की गंभीरता को एक बार फिर उजागर किया है। वेल्डिंग जैसे कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन न करना खतरनाक साबित हो सकता है।
सौभाग्य से इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसने आगजनी की घटनाओं के प्रति सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता को जरूर रेखांकित किया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।