उदित वाणी, जमशेदपुर : मानगो-डिमना मेन रोड स्थित अग्रवाल भवन के पास गुरुवार दोपहर एक बिजली के खंभे में अचानक आग लग जाने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खंभे में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
खंभे से उठती तेज लपटें और धुएं को देख स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बिजली विभाग और दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. हालांकि समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था.
आग की वजह से पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. घटना के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और राहगीरों में दहशत का माहौल देखा गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आया.
बिजली विभाग ने एहतियात के तौर पर पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके. फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रही है और बिजली विभाग नुकसान के आकलन में जुट गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।