उदित वाणी, जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के तलवार बिल्डिंग के समीप बने गोलचक्कर पर बोर्ड लगाने के विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है. टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (टीएसयूआईएल) के सुरक्षा पदाधिकारी अजय यादव ने बिरसा सेना के अध्यक्ष दिनकर कच्छप समेत 20 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. अजय यादव ने अपनी शिकायत में मार्ग बाधित करने, भय उत्पन्न करने और लोकशांति भंग करने के आरोप लगाए हैं. शिकायत में दिनकर कच्छप के साथ कार्तिक मुखी, साहिल सांडिल (निवासी बागुननगर डी ब्लॉक रोड नंबर-4) और अन्य लोगों को शामिल किया गया है.
3 जनवरी: विवाद की शुरुआत
गत 3 जनवरी को बिरसा सेना के अध्यक्ष दिनकर कच्छप और उनके समर्थकों ने बिष्टुपुर गोलचक्कर पर प्रसिद्ध आदिवासी नेता जयपाल सिंह मुंडा का बोर्ड लगाया था. इस कदम का उद्देश्य आदिवासी इतिहास और संस्कृति को सम्मान देना बताया गया.
4 जनवरी: बोर्ड हटाने पर हंगामा
रात के समय उक्त बोर्ड को हटाए जाने पर बिरसा सेना ने इसका कड़ा विरोध किया. अगले दिन, 4 जनवरी को, दिनकर कच्छप अपने समर्थकों के साथ गोलचक्कर पर पहुंचे और बोर्ड हटाने के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने उस स्थान पर पत्थर लगाने का प्रयास किया, जिसे लेकर पुलिस और टीएसयूआईएल के सुरक्षा अधिकारियों के साथ उनकी तीखी बहस हुई.
पुलिस कार्रवाई
हंगामे के दौरान पुलिस ने दिनकर कच्छप और उनके सहयोगी कार्तिक मुखी को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. अजय यादव द्वारा दर्ज की गई शिकायत में 20 से अधिक लोगों पर लोकशांति भंग करने, भय फैलाने और अपमान करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।