उदित वाणी, जमशेदपुर: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार, धालभूम अनुमंडल की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में आमबगान और साकची क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. यह कार्रवाई स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री रोकने के उद्देश्य से की गई. शारदामणि स्कूल और राजस्थान विद्या मंदिर के पास की दुकानों व पानगुमटियों में औचक जांच की गई. इस दौरान पांच दुकानों से तंबाकू उत्पाद जप्त किए गए और प्रत्येक दुकानदार से 1,000 रुपये जुर्माना वसूला गया.
प्रशासन की सख्त चेतावनी
अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्कूलों के आसपास तंबाकू, सिगरेट और पान मसाला उत्पाद बेचना पूर्णतः निषिद्ध है. जांच के दौरान जिन दुकानदारों के पास ये उत्पाद पाए गए, उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जब्त सामग्री का नष्टीकरण
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन और कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रजीत सिंह की मौजूदगी में जब्त किए गए तंबाकू उत्पादों की सूची तैयार की जा रही है. इन उत्पादों को नियमानुसार नष्ट किया जाएगा.
आगे भी जारी रहेगा अभियान
अनुमंडल प्रशासन ने कहा है कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा. अवैध तरीके से बेचे जा रहे तंबाकू उत्पादों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और दोषी पाए गए दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।