उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर का मौसम अब दिन में गरम और रात में सर्द रह रहा है. सुबह 10 बजे के बाद धूप में खड़े रहना मुश्किल हो रहा है तो वहीं शाम को आठ बजे के बाद अचानक पर नीचे की ओर गोते लगा कर सबको चौंका रहा है. मौसम विज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया लोगों को सुबह-शाम ठंड का एहसास अधिक हो रहा है यह पश्चिमी विक्षोभ का असर है जिस कारण बर्फीली हवा चल रही हैं. अभी 16 फरवरी तक इससे राहत मिलेगी कोई गुंजाइश नहीं है. 16 फरवरी के बाद ही लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया तापमान में कोई अधिक गिरावट नहीं है. अगर आज की बात करें तो 7 फरवरी को तापमान दिन का 28 डिग्री के आसपास रहा. वहीं रात का तापमान 9 से 11 डिग्री के बीच रहा. क्योंकि दिन का तापमान अधिक है तो लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. दिन और रात के बीच में करीबन 16 डिग्री का फर्क हैं जिस चलते सुबह व शाम में अधिक ठंड व दोपहर में गर्मी का एहसास हो रहा है.
वैज्ञानिक अभिषेक आनंद बताया कि अगले एक हफ्ते तक जमशेदपुर, पलामू, दुमका, गढ़वा में दिन का तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. वहीं रात का 9 से 11 तक डिग्री तक जा सकते हैं. एक दो दिन जमशेदपुर में दिन का तापमान 31 डिग्री तक रहेगी. तापमान में वृद्धि होने के कारण भी सर्द हवाओं के कारण वातावरण ठंडा रहेगा. वहीं राज्य में सबसे कम तापमान की बात करें तो 7 फरवरी को खूंटी का तापमान 6.1 डिग्री रहा. अभिषेक आनंद ने बताया राजधानी रांची समेत राज्य के मौसम उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. इससे तापमान भी घटेगा-बढ़ेगा. देश के उत्तरी भाग में एक पश्चिमी विश्व कायम है और एक और दस्तक देगा इससे ठंड में भी उतार-चढ़ाव होगा.
पारा गिरेगा और ठंड बढ़ सकती है
झारखंड में ठंड से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है. राज्य में मौसम बदलाव जारी रह सकता है. फिलहाल सर्द हवा का रुख बना हुआ है, लेकिन अब यह कमजोर पड़ रही है. राज्य में एक-दो दिनों के दौरान तापमान बढऩे की संभावना है, लेकिन इसके बाद बर्फीली हवा का रुख झारखंड की ओर हो सकता है. इससे पारा गिरेगा और ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार देश के पश्चिमोत्तर भाग के मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना है. लगातार पश्चिमी विक्षोभ के आने से ऐसा होगा. विक्षोभ आठ फरवरी को देश के उत्तरी भागों में दस्तक देगा. इस दौरान मैदानी भागों पर बादल छाए रहेंगे. सर्द हवा के थमने से झारखंड के तापमान में तेजी आएगी. लेकिन विक्षोभ का असर खत्म होते ही उत्तर की बर्फीली हवा झारखंड की ओर होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।