उदित वाणी, जमशेदपुर: गुडाबांदा प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति (बीएलबीसी) की बैठक एवं किसान ऋण मेले का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता एसडीओ घाटशिला सुनील चन्द्र ने की. बैठक में वित्तीय समावेशन, सरकारी ऋण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, ऋण वितरण की प्रगति तथा स्थानीय विकास में बैंकिंग सहयोग सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई.
किसान ऋण सुविधा में बढ़ोतरी की आवश्यकता
अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि गुडाबांदा एक पिछड़ा प्रखण्ड है, जहां बैंकिंग सेवाओं की सुगमता बढ़ाने और किसानों को अधिक ऋण सुविधा प्रदान करने की अत्यधिक आवश्यकता है. उन्होंने स्थानीय बैंक शाखाओं को ऋण वितरण प्रक्रिया को सरल और तेज करने के निर्देश दिए.
25 नए आवेदन स्वीकृत, 5 किसानों को ऋण पत्र वितरित
बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. इस अवसर पर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए. कुल 30-35 ग्रामीणों की उपस्थिति में 5 किसानों को केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे गए, वहीं 25 नए आवेदन प्राप्त किए गए. इसके साथ ही, लंबित ऋण मामलों के शीघ्र निपटारे हेतु बैंक शाखा प्रबंधक राजेश मार्डी को निर्देश दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।