उदित वाणी, जमशेदपुरः लोयोला स्कूल टेल्को के पूर्व प्राचार्य फादर सुशील सुमन केरकेट्टा को स्थानांतरण के बाद एक समारोह आयोजित कर स्कूल से विदाई दी गई. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने अपने हाथ से बनाए ग्रीटिंग कार्ड सौंप कर अपने पूर्व प्राचार्य का धन्यवाद किया. वहीं छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
समारोह में स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी रंगारंग कार्यक्रम के साथ गीत गाकर पूर्व प्राचार्य का स्कूल के प्रति सेवा के लिए धन्यवाद किया. मौके पर पूर्व प्राचार्य ने कहा कि जब वे लोयोला स्कूल टेल्को प्राचार्य के तौर पर आए थे तो स्कूल में करीब 600 बच्चे इनरॉल थे.
अब स्कूल मं विद्यार्थियों की संख्या 1100 से अधिक हो गई है. उन्होंने कहा कि स्कूल का भविष्य काफी अच्छा है. उनके स्थान पर प्राचार्य बनी चरणजीत ओशोन ने कहा कि फादर सुशील सुमन केरकेट्टा के योगदान को लोयोला टेल्को में कभी भुलाया नहीं जा सकता.
गौरतलब हो कि लोयोला टेल्को को इस साल से लोयोला स्कूल बिष्टूपुर प्रबंधन की ओर से ही संचालित किया जा रहा है. इसके लिए स्कूल में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।