उदित वाणी, जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में आज बीबीए 2019-22 बैच के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह हस्त ला विस्टा का आयोजन किया गया. बीबीए जूनियर्स द्वारा आयोजित विदाई समारोह का उद्घाटन बीबीए के एचओडी डॉ पूजा प्रसाद ने किया. इस दौरान नृत्य-संगीत के साथ ही कई मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित हुआ. मौके पर 2019-22 बैच के यादों की वीडियो प्रस्तुति भी की गई.
पासिंग बैच के विद्यार्थियों को चॉकलेट बॉय, नखरेवाली, बेस्ट स्माइल, बुकवॉर्म सहित कई अन्य खिताब दिए गए. कार्यक्रम के अंत में कड़ी स्क्रीनिंग और प्रश्नावली के बाद मिस्टर एनएसयू और मिस एनएसयू को क्रमश: बीबीए छठे सेमेस्टर के जतिन वाघला और लवली लूथरा को प्रदान किया गया. इसी तरह शाहिद नईम को उत्कृष्टता के लिए ऑलराउंडर पुरस्कार दिया गया.
मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेन्द्र सिंह के अलावा कुलपति, प्रो वाइस चांसलर, डीन अकादमिक, प्रॉक्टर, डीन आईटी, प्लेसमेंट हेड असिस्टेंट प्रोफेसर सुभदीप भद्र सहित अन्य उपस्थित थे.
==
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।