उदितवाणी, जमशेदपुर: एलबीएसएम कॉलेज में स्नातकोत्तर सेमेस्टर-4 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य बिनोद कुमार, डॉ. संचिता भूई सेन, डॉ. मौसमी पॉल, डॉ. विजय प्रकाश, अरविंद पंडित, ऋतु, शिवनाथ शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
समारोह में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन रिंपा महापात्र ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजली, राजेश, विशाल, ज्योति, सोवा, ललिता, सामरी पूनम, तान्या प्रिया, सुवीर, संजय आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इस अवसर पर भारत संविधान की जननी विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में टाकू के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र भारती ने संविधान की महत्ता पर अपने विचार रखे.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।