उदित वाणी, जमशेदपुर: नरभेरम ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने नरभेरम हंसराज गुजराती मिडल स्कूल की प्रधानाचार्य, कल्पना रावल के विदाई समारोह का आयोजन कुुसम कुमानी ऑडिटोरियम के लॉबी में किया. नरभेरम हंसराज गुजराती मिडल स्कूल की स्थापना 1924 में सेठ नरभेरम हंसराज कुमानी द्वारा जमशेदपुर में गुजराती समुदाय और समाज के बच्चों के लिए की गई थी.
36 वर्षों की दीर्घ सेवा
कल्पना रावल ने स्कूल में 36 वर्षों तक सेवा दी. विदाई समारोह में नरभेरम हंसराज इंग्लिश स्कूल के अध्यक्ष, नाकुल कुमानी ने उनके योगदान और स्कूल के प्रति उनकी निष्ठा पर प्रकाश डाला. वहीं, नरभेरम हंसराज गुजराती मिडल स्कूल के प्रबंध समिति के सदस्य और सचिव, विजय मेहता ने भी कल्पना रावल की सराहना की.
यादें और आभार
कल्पना रावल ने अपनी लंबी यात्रा की यादें साझा की और नाकुल कुमानी तथा प्रबंध समिति के अन्य सदस्यगण का मार्गदर्शन और निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. समारोह के दौरान, नाकुल कुमानी और विजय मेहता ने उन्हें उपहार प्रदान किए.विदाई समारोह के बाद, नरभेरम हंसराज गुजराती मिडल स्कूल, डी.एन. कुमानी हाई स्कूल और नरभेरम हंसराज इंग्लिश स्कूल के शिक्षकों के साथ एक सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।