उदित वाणी, जमशेदपुर: बारीडीह हाई स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में विशेष तैयारियां कीं.
मिस और मिस्टर BHS का हुआ चयन
समारोह में मिस्टर और मिस BHS का चुनाव करने के लिए टैलेंट राउंड और प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया. इस रोमांचक प्रतियोगिता में शिक्षिका ज्ञानेश्वरी और सविता सिंह निर्णायक की भूमिका में रहीं. अंततः सृष्टि चौधरी को मिस BHS और आदित्य संस्कार को मिस्टर BHS घोषित किया गया.
प्रिंसिपल का मार्गदर्शन और शुभकामनाएं
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या संगीता हलदर ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. इस विशेष अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।