जमशेदपुर : टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20893/20894) यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का अनुभव प्रदान करेगी। यह ट्रेन सप्ताह के चार दिन – बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार – को चलेगी। इस ट्रेन में विकलांग यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें सी1 और सी7 कोच में एक-एक सीट आरक्षित है।
किराए की बात करें तो, टाटा से पटना के लिए चेयर कार का किराया 1115 रुपए निर्धारित किया गया है, जबकि भोजन नहीं लेने पर यह किराया 973 रुपए होगा। इकोनॉमी क्लास का किराया 2130 रुपए है, और यदि यात्री भोजन नहीं लेते हैं, तो उन्हें 1955 रुपए चुकाने होंगे।
पटना से टाटा की ओर यात्रा करने पर चेयर कार का किराया 1655 रुपए है, जबकि बिना भोजन के 1251 रुपए रखा गया है। वहीं, इकोनॉमी क्लास के लिए किराया 3030 रुपए और बिना भोजन के 2611 रुपए है। टाटा से पटना और पटना से टाटा की यात्रा में 7 घंटे 15 मिनट का समय लगेगा।
रविवार को चलने वाली ट्रेन संख्या 21896 के लिए चेयर कार का किराया 1280 रुपए है और बिना भोजन के 972 रुपए। इकोनॉमी क्लास के लिए किराया 2325 रुपए है और बिना भोजन के 1956 रुपए देना होगा।
वहीं, ट्रेन संख्या 20891/20892 टाटा-ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयर कार का किराया 1520 रुपए और बिना भोजन के 1212 रुपए निर्धारित किया गया है। इकोनॉमी क्लास के लिए 2815 रुपए और बिना भोजन के 2446 रुपए का किराया होगा। ब्रह्मपुर से टाटा आने पर चेयर कार का किराया 1575 रुपए और बिना भोजन के 1211 रुपए रहेगा, जबकि इकोनॉमी क्लास का किराया 2865 रुपए और बिना भोजन के 2446 रुपए रखा गया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।