उदित वाणी, जमशेदपुर : मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार को शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल साकची की दिवंगत छात्रा ऋतु मुखी के घर पहुंचे. वहां उन्होंने छात्रा के शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाते हुए संवेदना व्यक्त की. इस दौरान गुप्ता ने ने कहा कि वे परिजनों को हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि छात्रा को जिस तरह प्रताड़ित किया गया, वह अत्यंत निंदनीय है.
इस मामले में संवैधानिक कार्रवाई हो रही है. छात्रा के भाई को आउटसोर्स पर नौकरी की व्यवस्था की जायेगी. चूंकि छात्रा के पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका है, अत: परिवार का भरण-पोषण उनकी मां ही करती हैं.
ऐसे में परिवार कैसे इस परिस्थिति से उबरे, इस पर मुख्यमंत्री से मिल कर विचार किया जायेगा. साथ ही उसकी बहनों की पढ़ाई की व्यवस्था की जायेगी. सरकार की ओर से आर्थिक सहायता का प्रयास भी किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।