उदित वाणी, चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में शुक्रवार देर रात महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई. एसडीओ सुनील चंद्र के नेतृत्व में एक टीम चाकुलिया थाना पहुंची, जिसमें एसडीपीओ अजीत कुजूर, बीडीओ आरती मुंडा, सीओ नवीन पूर्ति और थाना प्रभारी संतोष कुमार भी मौजूद थे.
जांच में बड़ा खुलासा
जांच के दौरान, माटियाबांधी पंचायत से अब तक 4411 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाने की जानकारी सामने आई. इन प्रमाण पत्रों में से 715 मुस्लिम समुदाय, 11 ट्रांसजेंडर और 3685 अन्य समुदाय के लोग शामिल हैं. एसडीओ सुनील चंद्र ने बताया कि जिन बच्चों के लिए ये फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं, उनकी गहन जांच चल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पंचायत सचिव और भीएलई पर मामला दर्ज
इस मामले में बीडीओ आरती मुंडा की लिखित शिकायत पर पंचायत सचिव सुनील महतो और भीएलई स्वपन महतो पर शनिवार को थाना में मामला दर्ज किया गया. थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआई अजीत कुमार और श्यामसुंदरपुर पुलिस ने देर रात दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
कानूनी कार्रवाई
माटियाबांधी पंचायत के पंचायत सचिव और भीएलई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4), 338, 336/3, 340(2), 61(2), 3(5) बीएनएस और धारा 65 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा, मालकुंडी के भीएलई शिवम दे से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
आगे की कार्रवाई
जांच के बाद, जो भी व्यक्ति फर्जी प्रमाण पत्र से लाभ उठा रहे हैं, उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा. इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और अधिकारियों द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।